10 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

4 मई से 10 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

वृष राशि - मिश्रित सफलता का सप्ताह, रवि-सोमवार को खर्चीले कार्यो में संलग्नता, संबंध मे उतार-चढ़ाव, कार्य में बाधा, मंगल-बुधवार का दिन बेहतर प्रभाव वाला, विरोधियों पर भारी पड़ेंगे, संबंधी या मित्र के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा. भावनात्मक संबंधों में निकटता बढ़ेगी, भाग्य का साथ मिलेगा. वृहस्पतिवार-शुक्रवार का दिन थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा. घर-बाहर दोनों जगह वैचारिक मतभेद की आशंका रहेगी. शनिवार का दिन थोड़ी राहत भरा किंतु महत्वपूर्ण मामलों में आधी-अधूरी सफलता का रहेगा. छोटी-लंबी यात्रा, परिवार मे मांगलिक कार्य पर खर्च, धार्मिक या पर्यटन स्थल की यात्रा संभव.

 
 
Don't Miss